गया, सितम्बर 15 -- पितृपक्ष के आठवें दिन रविवार को त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध कर रहे पिंडदानियों की भीड़ लगातार तीसरे दिन विष्णुपद मंदिर में रही। मंदिर परिसर से लेकर आसपास केइलाकों में बैठकर पिंडदान किया। लगातार तीसरे दिन तीर्थयात्रियों ने मंदिर परिसर के पूर्वी कोने में स्थित सोलह वेदी पर पिंड अर्पित किए। रविवार को सप्तमी और अष्टमी तिथि का एक साथ विधान किया। सोलह वेदी के साथ ही विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह पिंडदानियों के पटा रहा। गर्भगृह में जाने के लिए लंबी कतार लगी रही। इस वक्त त्रिपाक्षिक से अधिक एक व तीन दिन का गयाश्राद्ध कर रहे पिंडदानियों की भीड़ से मंदिर से लेकर फल्गु के घाट पटा रह रहा है। रविवार की दोपहर बाद से लगातार हुई हल्की बारिश ने पिंडदानियों को परेशान किया। घाट पर बने पंडाल पिंडदानियों ने भरेरहे। हालांकि पिछले सात दिनों के मुकाबले र...