बोकारो, सितम्बर 8 -- सोमवार से पितृपक्ष शुरू हो गया। प्रमुख नदियों, तालाबों व पोखरों में अपने पूर्वजों के तर्पण के लिए लोग नहा धोकर जल अर्पित करने लगे हैं। अगले 15 दिनों तक यह सिलसिला चलेगा। पितर की जिस तिथि को मृत्यु हुई है उसी तिथि को विधि विधान के साथ तर्पण किए जाने की धार्मिक मान्यता है। इससे पितर खुश होते हैं और परिवार पर किसी तरह का संकट नहीं आता है। पहले दिन चंद्रपुरा क्षेत्र के कई लोगों ने अपने पितरों का तर्पण किया। इधर, पितृपक्ष में मोक्ष के शहर गयाजी में पिंडदान के लिए भी लोग गयाजी जाने लगे हैं। सोमवार को स्टेशन रोड सिनेमा हॉल के पास से पिंडदान के लिए यात्रियों की एक बस अलारगो निवासी मनोज पांडेय के नेतृत्व में गयाजी के लिए रवाना हुआ। वहां पर वे सभी अपने पितरों का पिंडदान व श्राद्ध कर्म करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...