वाराणसी, सितम्बर 8 -- वाराणसी,मुख्य संवाददाता। कुंडली के पितृ दोष दूर करने के लिए पितृपक्ष का समय सबसे अच्छा माना जाता है। यदि आप की कुंडली में पितृ दोष है तो इसे दूर करने के लिए यह पखवाड़ा सबसे उत्तम समय है। इस पखवारे में पितरों को खुश करके उनका आशीर्वाद पाने के लिए आप कुछ खास उपाय कर सकते हैं। सनातन धर्म में पितृपक्ष का खास महत्व है। पितृ पक्ष आठ सितंबर से 21 सितंबर तक है। पितृदोष का दुष्प्रभाव ज्योतिषाचार्य पं. विकास शास्त्री के अनुसार जिनकी कुंडली में पितृ दोष होता है उन्हें संतान सुख आसानी से नहीं मिलता। उनकी संतान बुरी संगत में पड़ जाती हैं। नौकरी अथवा व्यापार में परेशानियां आती हैं। हर काम बार-बार बाधित होते हैं। परिवार में क्लेश बना रहता है। गरीबी और कर्ज दबोचे रहते हैं। निवारण के उपाय पितृदोष समाप्त करने के लिए पितृपक्ष में घर की...