एटा, सितम्बर 15 -- सविता समाज संघर्ष समिति के तत्वाधान में पितृपक्ष को लेकर यज्ञ एवं पूज्य पितृदेव का पूजन आर्य समाज मंदिर में किया गया। समिति संस्थापक, संयोजक शीलेन्द्र कुमार सवितांश एडवोकेट ने कहा कि समिति पितृपक्ष पर पहली बार शहर में नहीं पूरे देश में पूजन समारोह आयोजिक करके पितृदेवों का आर्शीवाद प्राप्त कर रही है और अपने पूर्वजों के बजाए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे है। जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सविता एडवोकेट ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का सौभाग्य है कि उसे अपने पितृदेव, माता-पिता, दादा-दादी का आशीर्वाद प्राप्त हो। संरक्षक धनपाल सिंह फौजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुर्सनपाल सिंह सविता, राजनैतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी गंगा सिंह सविता, सुरेन्द्र सिंह श्यौरी, पन्नालाल सविता, गीतेश सविता, सुमन कुमार, अमोल श्रीवास्तव ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प...