चतरा, दिसम्बर 19 -- इटखोरी प्रतिनिधि। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में 20 दिसंबर 2025 को पितीज पंचायत भवन में 'सप्तशक्ति संगम' का आयोजन किया जा रहा है। इस संगम को सफल बनाने हेतु इंदुमती टिबडेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय चतरा से दीदियों की टीम प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण कर माताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर चतरा जिला सप्तशक्ति संगम की सहसंयोजिका रवि प्रभा ने बताया कि इस संगम का मुख्य उद्देश्य कुटुंब व्यवस्था एवं पर्यावरण के प्रति मातृ शक्ति की भारतीय दृष्टि को विकसित करना है, साथ ही समाज में माताओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाना, उन्हें परिवार, समाज एवं देश कल्याण के कार्यों के लिए प्रेरित करना तथा वर्तमान समय की संभ्रमपूर्ण परिस्थितियों में सही दिशा देना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है।

हिंदी हिन्द...