नई दिल्ली, अगस्त 31 -- बिहार में सेवाओं के लिए दी गई ऑनलाइन से मजाक का सिलसिला थम नहीं रहा। कुत्ते का निवासप्रमाण पत्र बनवाने की घटना के बाद ऐसे आवेदनों की होड़ लगी है जिनमें अजीबोगरीब जानकारियां देकर सेवा की मांग की जा रही है। ट्रैक्टर के बाद अब बाइक का प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन करने का मामला गया जी से आया है।के डोभी अंचल कार्यालय में बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत संचालित आरटीपीएस काउंटर पर दो संदिग्ध आवेदन प्राप्त हुए हैं। जांच में कार्यशैली की छवि खराब करने की मंशा सामने आयी है। दरअसल, 15 अगस्त को मिले एक आवेदन में आवेदक ने अपना नाम बुलेट लिखा है। पिता का नाम फॉर्च्यूनर और माता का नाम डिफेन्डर बताया गया है। आवेदक ने खुद को कोठवारा गांव, पंचायत-पचरतन और थाना क्षेत्र डोभी का रहने वाला बताया है। साक्ष्य के रूप में मोटरसाइकिल...