रुद्रपुर, मई 4 -- किच्छा, संवाददाता पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में पिता- पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। अमर मजूमदार पुत्र नरेन्द्र नाथ मजूमदार निवासी सुभाष नगर सोनेरा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि देवू मंडल पुत्र संतोष मंडल व देवू के पुत्र अमित ने दीपक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। आरोप है कि जब अमर मजूमदार ने इस घटना का विरोध किया तब उसके देवू और अमित ने उसे लात घूंसो से पीटा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस घटना में अमर मजूमदार घायल हो गया। अमर ने पुलिस को तहरीर देकर देवू मंडल और अमित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...