मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ टीम ने बुधवार को पूर्वी चंपारण के चकिया के भाई-बहन को अनहोनी का शिकार होने से बचाया। आरपीएफ ने दोनों को मिथिला एक्सप्रेस की जनरल बोगी से बरामद किया। दोनों पिता से मिलने हावड़ा जाने के लिए निकले थे। आरपीएफ ने सत्यापन कर उनके परिजनों को सूचना दी और फिर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनको नानी के हवाले कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि 10 साल की बच्ची और 07 साल का बच्चा मिथिला एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चुपचाप बैठे थे। दोनों डरे-सहमे थे। भीड़ के बीच बैठे ये बच्चे अपनी पीठ पर एक बैग रखे हुए थे। ट्रेन पासिंग ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के एक जवान की नजर उनपर पड़ी। वह बिना देरी करते हुए दोनों बच्चों के पास पहुंचा और उनकी जानकारी ली। बच्ची ने बताया कि वे दोनों सगे भाई-बहन है...