संवाददाता, सितम्बर 8 -- यूपी के बस्ती जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोप है कि पिता से मिलने के बहाने गांव के रहने वाले आरोपी ने दरवाजा खुलवाया और इसके बाद लड़की के मुंह में कपड़ा ठूसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सलमान के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर बताया है कि पिछले 30 अगस्त की रात करीब ढाई बजे गांव का विपक्षी घर पर आया और दरवाजा खटखटाया। अगले हिस्से में सो रही बेटी जगी और वह दरवाजे पर गई। उसने पूछ...