नोएडा, सितम्बर 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-9 में दुकान पर राशन लेने गए पिता के साथ मारपीट का विरोध करने पर युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने फेज-1 थाने में दो महिला समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि वह सेक्टर-9 में परिवार के साथ रहती है। युवती के पिता रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे पास की दुकान पर राशन लेने गए थे। दुकान के सामने वह मोबाइल पर बात कर रहे थे। वहां मौजूद कुछ लोगों को लगा कि युवती के पिता उनकी वीडियो बना रहे हैं। युवकों ने जब मोबाइल मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इतनी सी बात पर लोग युवती के पिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित की बड़ी बेटी, छोटी बेटी और...