मुरैना, मार्च 10 -- कहते हैं कि पिता बेटियों की लाडली होती हैं,लेकिन वही बेटियां अगर पिता की दुश्मन बन जाएं, उनकी मौत का कारण बन जाएं तब? मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां गांधी कॉलोनी में एक व्यक्ति की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस बीच जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शख्स को उसकी दोनो बेटियां लाठी-डंडों से पीट रही हैं। ये वीडियो आपकी रूह कंपा देगा। हैरानी की बात तो यह है कि वहां पास बैठी बेटियों की मां और उसकी पत्नी भी उनका साथ दे रही है। पुलिस ने शव को विशेष पोस्टमॉर्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया है। आपको बता रविवार की दरमियानी रात को 46 वर्षीय हरेंद्र मौर्य की मौत की सूचना उनके परिजनों ने पुलिस को दी। परिजनों का कहना था कि हरेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस...