मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पिता से बात हुई तो बेटे आर्यन के साथ परिवार ने भी राहत की सांस ली। आर्यन ने कहा कि दिल में खौफ अब भी है कि पता नहीं आगे क्या हो मगर जब पिता ने कहा कि हमलोग ठीक हैं, हम इंडियन आर्मी के जवान हैं, ऐसे आतंकियों और उनकी धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं तो हम सभी को हिम्मत मिली। पिता ने कहा कि हमलोग कटरा के पास तैनात हैं। यहां इस तरह की कोई बात नहीं है। कल्याणी निवासी आर्यन के पिता मुन्ना शेख एसआरपीएफ में पोस्टेड हैं। कटरा के पास पिछले चार महीने से तैनात हैं। आर्यन ने कहा कि खबर देखने के बाद से हम सभी थोड़ा घबरा गए थे। अम्मी अफसाना खातून भी डरी हुई हैं। ऐसे आतंकियों को ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा जिनकी वजह से नफरत को हवा मिलती है। पढ़ाई के साथ आर्यन अपने मामा के साथ सिलाई के काम में भी मदद करत...