सहारनपुर, नवम्बर 26 -- पिता से बात करने पर मायके में आई हुई विधवा बहन पर भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर हमला करते हुए चोटिल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाना कुतुबशेर में आरोपी भाई-भतीजे को नामजद कराया है। नागल निवासी अमित कुमार की विधवा प्रीति के मुताबिक, उसके पति का 4 साल पहले देहांत हो गया है। वह 25 नवंबर को अपने मायके मानकमऊ के बागवाला मोहल्ला में आई हुई थी। प्रीति का आरोप है कि 25 नवंबर की शाम 4 बजे जब वह अपने पिता से बात कर रही थी तभी उसके भाई रोहित और भतीजे वंश ने आकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उसके चेहरे पर चोट आई है। विधवा ने थाना कुतुबशेर पहुंच आरोपी भाई-भतीजे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...