हिन्दुस्तान संवाददाता, मार्च 16 -- गोरखपुर में गुलरिहा क्षेत्र के एक मोहल्ले में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गुलरिहा पुलिस ने आरोपित फिरोज को गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजवा दिया। आरोपित ने किशोरी के पिता से जान पहचान बढ़ाकर घर में आना जाना शुरू किया और मौका देखते ही दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। पीड़िता की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कर तलाश कर रही थी। क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने पुलिस को सूचना दी की उसकी 14 वर्षीय बेटी को घर में अकेला देखकर पड़ोस का रहने वाला फिरोज नामक युवक दुष्कर्म करने का प्रयास कर फरार हो गया। पीड़िता की मां ने बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र के रहमत नगर निवासी फिरोज चिलुआताल क्षेत्र के फ...