कौशाम्बी, मई 31 -- पइंसा थाना क्षेत्र के उदिहिन खुर्द गांव में शुक्रवार की देर शाम पिता से झगड़े के बाद एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। उदिहिन खुर्द निवासी राजबहादुर मजदूरी करता है। शुक्रवार को उसकी पत्नी सुनीता देवी बड़ी बेटी व बेटे के साथ अपने मायके सिराथू चली गई थी। घर पर वह 14 वर्षीय छोटी बेटी पायल सरोज के साथ था। देर शाम किसी बात को लेकर पायल से उसका झगड़ा हो गया। इस दौरान पायल ने फोन कर मां को भी झगड़े की जानकारी दी। इसी के बाद वह अपने कमरे में जाकर चुल्ले पर साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। कुछ देर बाद पिता ने किशोरी को फंदे पर लटकता देखा तो उसकी चीख निकल गई। शोर-शराबा सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव पोस्टमा...