भागलपुर, अप्रैल 6 -- भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में गोराडीह-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर जिच्छो पोखर के समीप शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मसुदनपुर थाना क्षेत्र के गनोरा बादरपुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ सन्नी (25) की बाइक मालवाहक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिसके बाद ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। इस हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक और बाइक दोनों एक ही दिशा में जा रहे थे, लेकिन अचानक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद बाइक सड़क पर गिर गई, जबकि अभिषेक का शव ट्रक के पहिए में फंस गया। हैरानी की बात यह है कि बाइक में कोई खरोंच तक नहीं आई। सूचना मिलते ही लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को ट्रक...