गाज़ियाबाद, मार्च 13 -- ट्रांस हिंडन। युवक ने पिता से एक लाख रुपये हड़पने के लिए पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दे दी। पुलिस की छानबीन में सच्चाई सामने आ गई। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार और मोबाइल बरामद कर लिया। कड़कड़ मॉडल निवासी बाबूलाल गौतम साप्ताहिक पैठ बाजार के व्यापारी हैं। उनका बेटा बादल कैब चलाता है। 11 मार्च को बादल ने पुलिस को सूचना दी कि महाराजपुर बॉर्डर से चार युवक 3500 रुपये में कैब बुक कर हापुड़ ले गए। हापुड़ से पहले निजामपुर में बदमाशों ने मारपीट कर कार, मोबाइल फोन और एक हजार रुपये लूट लिए। बदमाश उसे टीला मोड़ क्षेत्र में कार से उतारकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक ने पिता को फोन कर बताया था कि हापुड़ में उसका एक्सीडेंट हो गया है और फैसले के लिए एक लाख रुपये लेकर आ जाओ। अलग-अलग बयान पर पुलिस को शक हुआ। प...