कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- सिराथू क्षेत्र की देवीगंज बाजार में शनिवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ। पिता के साथ अभद्रता किए जाने पर बाइक सवार युवती होमगार्ड से भिड़ गई। चर्चा तो यहां तक रही कि उसने होमगार्ड को कई थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि, इंस्पेक्टर ने पिटाई की बात को सिरे से नकार दिया है। सर्किल अफसर ऐसी किसी घटना की जानकारी से ही इन्कार कर रहे हैं। देवीगंज बाजार में जाम की समस्या लाइलाज हो गई है। शनिवार की दोपहर भी यहां भीषण जाम लगा हुआ था। एक होमगार्ड जाम हटवाने में जुटा था। चर्चा रही कि तभी इलाके के एक गांव निवासी बाइक सवार पिता-पुत्री आ गए। गार्ड ने उनसे बाइक आगे-पीछे करने को कहा। इसे लेकर बाइक सवार की गार्ड से कहासुनी हो गई। आरोप है कि गार्ड ने बाइक सवार को अपशब्द कह दिए। यह बात उसकी पुत्री को नागवार गुजरी। उसने होमगार्ड को भला-बुरा कहते हुए पी...