नई दिल्ली, जून 28 -- दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बेटे ने अपने पिता को पत्थर के कूच-कूचकर मार डाला। बताया जा रहा है कि दोनों में बीच पारिवारिक मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में घरेलू विवाद के चलते 45 साल के एक आदमी की उसके बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना अंबेडकर भवन के पास हुई। मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है। पुलिस को शुक्रवार को इस घटना की जानकारी मिली। उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। चश्मदीदों का दावा है कि उन्होंने विनोद को उनके घर के पास एक पार्क में उनके बेटे भानु प्रताप द्वारा हमला करते हुए देखा। एक चश्मदीद ने दावा किया कि भानु ने अपने पिता को जमीन पर धकेल दिया और फिर उनके सिर और छाती पर पत्थरों...