नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत के बाद मारे गए संदिग्ध साजिद अकरम के भारत से जुड़े तार सामने आए हैं। 50 वर्षीय भारतीय मूल का साजिद अकरम नवंबर 1998 में ऑस्ट्रेलिया चला गया था और तब से उसका हैदराबाद में रह रहे परिवार से बहुत सीमित संपर्क रहा। तेलंगाना पुलिस और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, साजिद की जड़ें हैदराबाद के टोली चौकी स्थित अल हसनाथ कॉलोनी से जुड़ी हैं। उसके पिता, जो सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त अधिकारी थे और बड़ा भाई पेशे से डॉक्टर हैं, वहीं रहते हैं। तेलंगाना के डीजीपी शिवधर रेड्डी ने बताया कि साजिद अपने पिता के 2009 में निधन के समय भी भारत नहीं आया था। डीजीपी रेड्डी के अनुसार, "हमें जानकारी मिली है कि पिछले 27 वर्षों में साजिद करीब छह बार भारत आया, व...