वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 25 -- यूपी में अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर इलाके में स्थित कॉस्मेटिक की दुकान में बुधवार को ह्रदयविदारक घटना हुई। यहां अपने पिता के साथ सामान खरीदने आए बच्चे ने प्यास लगने पर गलती से बोतल में रखे केमिकल को पानी समझकर पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे कई अस्पतालों में लेकर दौड़ लगाते रहे, मगर उसकी मौत हो गई। यह घटना सुरेंद्र नगर डाक खाने के पास स्थित कॉस्मेटिक की दुकान पर रात करीब आठ बजे हुई। सिविल लाइन क्षेत्र के घनश्यामपुरी निवासी एडवोकेट रवेंद्र अपनी पत्नी व चार साल के बेटे प्रियांशु को लेकर दुकान पर पहुंचे थे। दुकानदार पत्नी को सामान दिखाने लगा। इसी बीच बच्चे को प्यास लगी। उसने पानी मांगा। उसी दौरान बोतल में रखे केमिकल (थिनर) से दुकानदार ने शीशा साफ किया था। उसकी बोतल काउंटर पर रखी थी। उसके पास में जग में...