गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोला बाजार, हिन्दुस्तान संवाद गोला इलाके में एक तरफा प्यार में शोहदा अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक किशोरी को परेशान कर रहा है। आरोप है कि पिता के साथ दवा कराकर लौट रही किशोरी की बाइक को शोहदों ने घेरकर रोक लिया। इसके बाद प्यार का इजहार करने लगा और पिता के विरोध करने पर तमंचा सटा दिया। पिता ने भागकर जान बचाई। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। गोला क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी को शोहदा काफी दिनों से परेशान कर रहा है। गांव का ही रहने वाला लड़का उसके आगे पीछे घूमता है और घर से निकलते ही परेशान करने लगता है। पांच जनवरी की रात में आठ बजे के करीब किशोरी अपने पिता की बाइक पर बैठकर डॉक्टर के यहां उपचार कराने गई थी। वहां से लौटते समय रास्ते में शोहदे ने अपने साथियों के साथ ...