हमीरपुर, अक्टूबर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। पिता के साथ जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे पुत्र की सांप के डसने से मौत हो गई। पिता उसे लेकर तड़के जिला अस्पताल पहुंचा था। साथ में मरा हुआ सांप भी लाया था। कुछ देर चले इलाज के बाद किशोर की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां की भी तीन साल पूर्व सर्पदंश से मौत हुई थी। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के देवगांव निवासी सतीश बाल्मीकि का 11 वर्षीय पुत्र करन गुरुवार की रात उसके साथ घर के अंदर जमीन पर बिस्तर बिछाकर सोया हुआ था। शुक्रवार को तड़के तीन बजे के आसपास करन को सोते समय सांप ने डस लिया। इससे करन उठकर बैठ गए और उसकी हालत बिगड़ने लगी। पिता की भी नींद खुल गई। पिता के अनुसार पुत्र कुछ भी बता नहीं पा रहा था। उन्हें लगा कि उसकी तबियत खराब है, लेकिन तभी कमरे में रेंगते सांप पर नजर पड़ी। पुत्र के गर्दन ...