देवघर, दिसम्बर 14 -- देवीपुर। 6 दिसंबर को देवीपुर थाना अंतर्गत शंकरपुर जोरिया के पास मिले अज्ञात युवक की अधजली लाश बरामदगी मामले का उद्भेदन देवीपुर पुलिस ने कर लिया है। शनिवार को आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में देवीपुर थाना कांड संख्या- 156/2025 दर्ज किया गया है। कांड उद्भेदन के लिए एसपी सौरभ के आदेशानुसार एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान व छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मृतक की पहचान जसीडीह थाना के कालीपुर गांव निवासी नितेश नन्दी, उम्र- करीब 25 वर्ष, पिता- दिलीप नन्दी के रूप में की गयी। पुलिस ने उक्त घर पर छापेमारी कर साक्ष्य के आधार पर कांड का उद्भेदन कर लिया। छानबीन में कांड में संलिप्तता पाए जाने पर शनिवार को अप्राथमिक अभियुक्त मृतक के भाई गौतम नन्दी, उम्र- करीब...