संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। पिता व दो पुत्र समेत हत्या के सात आरोपियों को जनपद एवं सत्र न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त करने का फैसला सुनाया। प्रकरण में खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत नौहट के प्रधान कौशल चौधरी के हत्या का आरोप लगाया गया था। मामले में हरेन्द्र चौधरी, चन्द्रशेखर चौधरी व उनके पिता परमात्मा प्रसाद चौधरी समेत चार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट, बलवा और हत्या के प्रयास का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उपचार के दौरान प्रधान की मृत्यु होने पर हत्या का अभियोग और विवेचना के दौरान चार अज्ञात आरोपियों का नाम प्रकाश में आया। अभियोजन कथानक के अनुसार मामला कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नौहट का है। प्रकरण में मृत प्रधान कौशल कुमार चौधरी की ...