अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर शुक्रवार देररात बाइक सवार दो बदमाशों ने टीवीएस शोरूम के मालिक की उनके पिता व चचेरे भाई के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई, जब तीनों सिकंदराराऊ जाने वाली बस में चढ़ रहे थे। गोली उसके चेहरे पर लगी। घटना के बाद एसएसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे। उधर, मेडिकल में परिजनों ने अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर उनको शांत किया। हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता ने 21 अगस्त को ही खैर में टीवीएस का शोरूम खोला था। तब से वहीं रहते थे। शुक्रवार को उनके पिता नीरज गु...