चंडीगढ़, अक्टूबर 16 -- पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरन सिंह भुल्लर को रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी से राज्य में हड़कम्प मच गया है। उन पर पांच लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप हैं। इस संबंध में सीबीआई को मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी ने शिकायत दी थी। इसके बाद सीबीआई की चंडीगढ़ यूनिट ने जांच शुरू की थी और आज मोहाली से उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।कितना रसूखदार DIG भुल्लर का परिवार? हरचरन सिंह भुल्लर के पिता मेहल सिंह भुल्लर खुद पंजाब के डीजीपी रहे हैं। उन्हें 1980-90 के दशक में पंजाब में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए जाना जाता है। वहीं उनके छोटे भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। हरचरन सिंह भुल्लर भी अपने सख्त एक्शन और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते रहे हैं...