संभल, दिसम्बर 14 -- बहजोई, संवाददाता। धनारी थाना क्षेत्र से बहजोई के गांव मैथरा धर्मपुर निवासी रामोतार के दो बेटे अमरपाल (14) व कमल (10) की अपहरण के बाद नृशंस हत्या के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दोनों बेटों की हत्या से परिवार में मातम पसरा है। वहीं गांव में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित पिता का कहना है कि जब तक हत्यारे को गिरफ्तार कर सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक उनके कलेजे को ठंडक नहीं मिलेगी। शुक्रवार को गमगीन माहौल में पीड़ित पिता ने अपने दूसरे छोटे बेटे के शव का अंतिम संस्कार किया। परिजन व ग्रामीणों के मुताबिक दोनों भाइयों को साजिश के तहत अगवा किया गया और बाद में उनकी हत्या कर शव अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए गए। बड़े बेटे अमरपाल का शव 29 नवंबर को रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत में बरामद हुआ था। इ...