रुद्रपुर, अप्रैल 7 -- काशीपुर संवाददाता। एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के ससुरालियों से बेटी को जान का खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपो की जांच कर रही है। बरखेड़ा पांडे निवासी नंदकिशोर पुत्र भगवान दास ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसने 11 मई 2022 को अपनी बेटी का विवाह पैगा निवासी सचिन पुत्र अमर सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था। शादी में उसने अपनी समर्थ के अनुसार उपहार स्वरूप दान दहेज दिया था। लेकिन इसके बावजूद उसके ससुराल वाले बेटी को कम दहेज लाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। ससुरालली उसकी बेटी से एक कार व Rs.2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इस दौरान उसकी बेटी को दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्होंने घर से निकाल दिया। फिर पंचायत के बाद ...