गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की काका विहार कालोनी में 14 मई को कार चालक ने दुकान से सामान लेकर पिता के साथ आ रही 11 वर्षीय बेटी को टक्कर मार दी। विरोध करने पर कार चालक ने रिश्तेदारों के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सोमवार को 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। काका विहार कालोनी निवासी विनोद 14 मई को 11 वर्षीय बेटी के साथ दुकान पर घर का सामान लेने गये थे। घर लौटते समय पड़ोस में रहने वाले सतवीर के रिश्तेदार ने बेटी को कार से टक्कर मार दी। विरोध जताने पर चालक ने उनके साथ मारपीट की। शोर मचने पर कार चालक के करीब सात रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। वह किसी तरह से जान बचाकर बेटी के साथ घर पहुंचे। आरोपी घर की महिलाओं के साथ लाठी, डंडे लेकर उनके घर आ गये। जहां सबने मिलकर ...