नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। कहा है कि पिताजी बीमार हैं और उन्हें छोड़कर बेटा सैर सपाटे पर निकल गया है। नीरज ने तेजस्वी यादव के सदन की कार्यवाही से बाहर रहने के लिए तेजस्वी यादव की खिंचाई करते पूछा कि अपने साथ हिस्ट्रीशीटर रमीज को साथ ले गए हैं क्या? रमीज वही शख्स है जिसके कारण रोहिणी आचार्या को घर छोड़कर निकलना पड़ा। विधान मंडल परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि इस बार जनता ने विपक्ष को टूअर बना दिया है। जनादेश का बज्र टूटा और तेजस्वी यादव परिवार समेत विदेश यात्रा पर चले गए। पता चला है कि यूरोप गये हैं। अगर ऐसा है तो किस देश में गए हैं यह बताना चाहिए। लोकेशन शेयर कर बता देना चाहिए। उनके सा...