फिरोजाबाद, मई 26 -- थाना नगला सिंघी व एसओजी, सर्विलांस पुलिस टीम ने पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से पुलिस ने असलाह-कारतूस बरामद किया है। उससे एक मोटरसाइकिल भी मिली है। पुलिस को मुख्य हत्यारोपी के टीकरी पुलिया रामपुर रोड के पास होने की सटीक सूचना मिली। थानाध्यक्ष नगला सिंघी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ वहां पर चेकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। बाइक सवार पुलिस को देख वापस भागने लगा। हड़बड़ाहट में उसकी मोटर साइकिल असंतुलित हो कर गिर पड़ी। खुद को घिरता हुआ देख बाइक सवार ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की। जिससे बाइक सवार के पैर में गोली लग गई। उसकी पहचान भोल...