बदायूं, मई 3 -- रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को पांच बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने रास्ते में रोककर उनसे बाइक, मोबाइल और 81 हजार रुपये लूट लिये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिनावर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट की यह दूसरी घटना है। मामला थाना क्षेत्र के कुडरा बिलहत के बीच का है। यहां थाना क्षेत्र के गांव नौशाना के रहने वाले शैलेंद्र गुरुवार को अपनी रिश्तेदारी में बाइक से बरेली बिशारतगंज गया था। गुरुवार शाम करीब नौ बजे उसने वह वापस लौट रहा था और बिनावर में किसी व्यक्ति से 81 हजार रुपये उधार लिए। इसके बाद वह अपने पिता के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहा था। कुडरा बिलहत के पास एक बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। शैलेंद्र का आरोप है कि बदमाशों ने उन्हें डराकर बाइक, मोबाइल...