प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के सराय मकई निवासी रामराज सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 28 नवंबर की शाम करीब आठ बजे उसका बेटा विकास सरोज घर पर मौजूद था। उसी समय चाचा कमलेश सरोज पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर कमलेश सरोज अपने दोनों बेटे साहिल, सागर सरोज के साथ मिलकर मारपीट की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...