गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद। हापुड़ के दो फर्म संचालकों ने गाजियाबाद के पिता-पुत्र समेत तीन लोगों पर साढ़े 92 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एंटी फ्रॉड सेल की जांच के बाद कविनगर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। हापुड़ के गांव देहरा निवासी वसीम खान और नेक मोहम्मद का कहना है कि लाला इंटरप्राइजेज तथा हाजी आस मोहम्मद इंटरप्राइजेज के नाम से उनकी फर्म हैं। उनकी फर्मों ने एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी की अलग-अलग साइटों पर काम किया था। एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के मालिक प्रदीप गर्ग, उनका बेटा अर्चित गर्ग और अंकित गोयल हैं। वसीम और नेक मोहम्मद का कहना है कि एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर पर उनके 92.54 लाख रुपये बकाया हैं। आरोप है कि उन्होंने रकम मांगी तो आरोपियों ने टरकाना शुरू कर दिया। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने दब...