कौशाम्बी, जून 14 -- सरायअकिल कस्बे के फकीराबाद मोहल्ला निवासी सुफियान ने बताया कि नौ जून की सुबह उसकी सेहन की भूमि पर पड़ोसी निर्माण करा रहे थे। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता लईक अहमद व माता अखरा परवीन को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे पड़ोसियों ने किसी तरह कुनबे की जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पिटाई से घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मो. उपकार पुत्र एखलाख, अलमान पुत्र अतीक अहमद, मो. नूर व मो. कमर पुत्र इदरीश की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...