कौशाम्बी, जून 13 -- करारी थाना क्षेत्र के भैला मकदूमपुर गांव में गुरुवार की दोपहर पुरानी बातों को लेकर पड़ोसियों ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों की बेहरमी से पिटाई की। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भैला मकदूमपुर निवासी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पड़ोसियों से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर वह आए दिन गाली-गलौज करते हैं। विरोध करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित की मानें तो गुरुवार की दोपहर भी पड़ोसी अभद्रता कर रहे थे। मना करने पर घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे मोहित मिश्रा, भतीजे सोनू मिश्रा व भयाहू साधना की भी पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज ...