देवरिया, मई 15 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। पिता-पुत्र के बीच कहा सुनी के बाद बेटे की मौत हो गई। परिजनों ने पुत्र के साइकिल से फिसल कर गिरने से लगी चोट को मौत की वजह बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी अशोक शर्मा (23) पिता के साथ सहोदर पट्टी चौराहे पर फर्नीचर का काम करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात बाप-बेटे में किसी बात को लेकर नोंक-झोंक होने लगी। चर्चा है कि विवाद के दौरान अशोक को सिर में गंभीर चोटें लग गई। वह जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे लेकर कसया में एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया। देर रात ...