बदायूं, अक्टूबर 10 -- यूपी के बदायूं में पूर्व विधायक योगेंद्र सागर और उनके बेटे पूर्व विधायक कुशाग्र सागर समेत 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया गया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पुष्पेंद्र चौधरी ने खेत पर बने ट्यूवबेल, तारकशी के बांस को उखाड़ने आदि मामलों में मुकदमे के आदेश दिए हैं। साथ ही तीन नवंबर तक आख्या रिपोर्ट मांगी है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के सिठौली गांव की रहने वाली मंजूल पत्नी शेर सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पुष्पेंद्र चौधरी के न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि अपने खेत और भूमि पर हुए तोड़फोड़, लूटपाट और मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। मंजूल ने बताया कि वह अपने पति के साथ गाँव में रहकर खेती करती हैं, जबकि उनका बेटा बाहर रहता है। उन्ह...