मेरठ, नवम्बर 20 -- सरधना। दबथुवा गांव में पिता-पुत्र पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। बता दें, कि मंगलवार को दबथुवा गांव में खेतों की सिचाई कर रहे ब्रजवीर पुत्र ब्रह्म व उसके पुत्र आदित्य पर दबंग लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। लाठी डंडों से पीटकर दोनों को घायल कर दिया था। इस मामले में ब्रजवीर ने थाने में नामजद तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने छह लोगों कमरपाल, अरुण पुत्र अमरपाल, सुमित पुत्र राजकुमार, राकेश पुत्र सतीश, जोगिंद्री पत्नी कमरपाल और देवेंद्री पत्नी सतीश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर चालान कर...