प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 23 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद । कंधई थाना क्षेत्र के सराय जमुहारी निवासी रमाकांत वर्मा आसपास गांव में अपने ट्रैक्टर में राइस मिल लगाकर घर-घर धान की कुटाई करता है। रविवार को गांव के दीपक वर्मा के घर पर धान की कुटाई कर रहा था, तभी रंजिश को लेकर गांव के तीन लोगों ने लाठी, डंडा और फावड़ा लेकर पहुंचे तथा गाली-गलौज करते हुए हमलावर हो गए। फावड़े के हमले में रमाकांत के सिर पर गंभीर चोट आई। बीच-बचाव करने पहुंचा रमाकांत का बेटा अभिषेक को भी हमला घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए नजदीक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद मंगलवार को रमाकांत की तहरीर पर कंधई पुलिस ने गांव के सचिन, रामपति, राम आसरे के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि रंजिश को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुई है,...