रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर। पिता-पुत्र पर हमला मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामानंद पुत्र सुग्रीव निवासी बगवाड़ा भट्टा ने तहरीर में बताया कि शिव मंदिर के पास जसपाल सिंह, जसवीर सिंह व बलजीत सिंह सड़क पर एक वाहन चालक के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। चालक का बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उनसे मारपीट की। आरोप है कि उनके बेटा के आने पर बलजीत सिंह ने रिवॉल्वर तान दी। इस बीच ग्रामीणों ने जसवीर और जसपाल को पकड़कर लिया और पुलिस को सौंप दिया। जबकि बलजीत मौके से फरार हो गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...