जौनपुर, सितम्बर 18 -- थानागद्दी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पड़ोस के ही पिता-पुत्र पर अपनी बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी बेटी का विवाह दशहरा को होना है, लेकिन उससे सत्रह दिन पहले ही पड़ोसी युवक रोहित कुमार उसे भगा ले गया। जो अब तक नहीं मिली है। महिला ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जौनपुर से न्याय की गुहार लगाई थी। आरोप है कि रोहित कुमार के साथ उसका पिता रामजीत भी इस पूरे मामले में शामिल है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर केराकत पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...