कौशाम्बी, मई 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिता-पुत्र पर प्राणघातक हमला किए जाने के मामले में कोखराज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के इचौली गांव निवासी योगेश कुमार मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा ने बताया कि पड़ोसियों से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर वह आए दिन गाली-गलौज करते हैं। विरोध करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित की मानें तो 26 मई को भी पड़ोसी अभद्रता कर रहे थे। ऐतराज जताने पर घर में घुसकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को भी पीटा। कुल्हाड़ी लग जाने के कारण पिता बेहोश होकर गिर पड़े। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह पिता-पुत्र की जान बचाई। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि घायल पिता-पुत्र का मेडिकल करा ...