हापुड़, फरवरी 14 -- थाना क्षेत्र के बड़े बाजार में स्थित जूते की दुकान पर शुक्रवार को दबंग ग्राहकों और दुकान मालिक में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद ग्राहकों ने मालिक और उसके पुत्र के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए। मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में धौलाना निवासी सुधांशु अग्रवाल ने बताया कि उनकी बड़ा बाजार में जूते चप्पल की दुकान है। शुक्रवार की शाम को वह और उनका पुत्र शोभित दुकान पर बैठे थे। तीन अज्ञात ग्राहक आए और महंगे से महंगा जूता दिखाने की मांग करने लगे थे। जूते खरीदने के बाद युवक बिना रुपये देकर जाने लगे। रुपये मांगने पर ग्राहकों ने पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि नौ हजार रुपये के जूते और 20 हजार रुपये की नगदी ल...