प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- कुंडा, संवाददाता। रंजिश में गांव के पास पुलिया पर बैठे पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल युवक ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कुंडा के फेरई का पुरवा शेरगढ़ गांव निवासी महेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ नीलू पुत्र अवधेश मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी। 21 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे अपने घर के पास पुलिया के पर बैठा था। तभी गांव के ही कुछ लोग पहुंचे। रंजिशन लाठी-डंडे से जान से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। आरोपियों ने उसके बेटे अर्पित पर भी लाठी से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित महेंद्र कुमार उर्फ नीलू की तहरीर पर पुलिस ने उमाशंकर, सौरभ, निर्भय, गौरव, जटाशंकर मि...