देवघर, अप्रैल 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। पालोजोरी थाना के सुग्गापहाड़ी गांव निवासी एक अधेड़ ने थाना में आवेदन देकर दो युवक पर बेटी को भगाने का मामला दर्ज कराया है। उसमें दुमका जिला के जामा थाना अन्तर्गत पिपरा गांव निवासी अजय कुमार मिर्धा, हराधन मिर्धा को आरोपी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी पिता-पुत्र है। आरोप है कि साजिश के तहत बेटी को प्रलोभन देकर भगा ले गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...