मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश अग्रहरि और उनके पुत्र सूरज अग्रहरि सहित सात लोगों ने उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान किया। जिला मुख्यालय से आई चिकित्सकों की टीम ने ब्लड कनेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन के माध्यम से शिविर लगाया। जिसमें थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, पंकज पाल, नितेश, बृजेश यादव, गौरव श्रीवास्तव ने रक्तदान कर रक्तदान-महादान का संकल्प दोहराया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कनौजिया ने रक्तदान करने वालों को कार्ड दिया। चिकित्सकों की टीम में रामकुमार गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी, अमित कुमार पटेल, प्रवेश राजभर, माला सिंह पटेल परामर्श दाता रही। भाजपा के अरविंद उर्फ अंशू मिश्रा, युवा मोर्चा गडबडा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा कार्य कर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...