कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के अमीनपुर संवरो निवासी रामलखन पुत्र कालीदीन पासी ने बताया कि वह मछली पालन का काम करता है। उसे गांव में ही मत्स्य पालन के लिए तालाब का पट्टा मिला है। पीड़ित की मानें तो शुक्रवार की सुबह वह तालाब की ओर गया था। वहां देखा कि पड़ोसी अग्गन अपने घर का कूड़ा तालाब में फेंक रहा था। इसका विरोध करने पर उसने अपने बेटे राहुल के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। एसएचओ सियाकांत चौरसिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...