नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डाबरी इलाके में खाली पड़ी सरकारी जमीन को निजी बताकर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक पिता-पुत्र ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन का सौदा कर दिया। पीड़ित जब वहां निर्माण की तैयारी करने पहुंचा, तो उसे जमीन के दिल्ली सरकार की होने की जानकारी मिली। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे धमकाकर भगा दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने 15 दिसंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ित विनेश कुमार पालम इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है और अपना घर बनाने के लिए 50 गज का प्लॉट तलाश रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताने वाले कैलाश शर्मा से हुई। कैलाश और उसका बेटा नीरज शर्मा नसीरपुर गांव में एक प्लॉट दिखाकर उसे निजी संपत्ति बताया। आरोप...